जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा में क्षेत्रीय विकास मंच के माध्यम से समाज सेवी एस.पी. गुप्ता (से.नि. शिक्षक ) के नेतृत्व में दिनाँक 11.05.2023 दिन गुरूवार को सभा स्थल ( सामुदायिक भवन) बाजार परिसर धौराभाँठा मेंं अँचल के समग्र शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु एक आमसभा आयोजीत की गई। जिसमें मुख्यतः निम्न बिन्दु पर विचार की गई -1. शासन की ओर से धौराभाठा में महाविद्यालय खेलने की सर्वे पूर्ण हो चुकी है, पर अभी तक महाविद्यालय खोलने की आदेश जारी नहीं हुई है।
- धौराभांठा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आई.टी.आई.) खोलने हेतु । 3. धौराभाँठा जो क्षेत्र का केन्द्र स्थान है कई प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के साथ दो दो उच्च माध्य. शालाएँ हैं यहाँ एक खेल मैदान की अत्यंत आवश्यकता है।
- क्षेत्र के होनहार बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु एक कोचिंग सेंटर की आवश्यकता है।
- उद्योगों द्वारा लिए गये गोद ग्राम के बच्चों एवं उनके कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक निःशुल्क या मामूली शुल्क के एक पूर्व प्राथमिक से कक्षा 12 वीं तक क्षेत्रीय उद्योगपतियों द्वारा एक स्कूल खोलने हेतु पहल चर्चा की गई।
उक्त आम सभा में क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के गणमान्य नागरिक एवं सरपंचों को आमंत्रित किया गया था।मुख्य अतिथि के रायगढ़ जिला लघुवनोपज अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिदार रहे एवं उनके साथ में बनमाली सिदार-से.नि. व्याख्याता, भवानी शंकर बेहरा-से.नि.शिक्षक, चंद्रमणी ठेठवार-से.नि.शिक्षक, राजकुमार चौधरी,प्रार्चाय-दिनेश चौधरी, हेमसागर सिदार-सरपंच, यशपाल बेहरा-उपसरपंच, विवेक बेहरा-भू.पू.बि.डी.सी., ओमप्रकाश बेहरा-विधायक प्रतिनिधि, निषामणी बेहरा, ज्ञान सागर गुप्ता,प्रफुल्ल गुप्ता, गोरेलाल राठिया-सरपंच,रतन लाल पटेल, कमल पटेल, अमृत लाल राठिया,पटवारी बेहरा, डिलेश्वर साहू,अशोक सारथी-पत्रकार,वंशराज पाण्डे एवं क्षेत्र के सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने क्षेत्र के समग्र शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु अपना-अपना राय उद्बोधन के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं धौंराभांठा में कालेज खुलवाने हेतु छ.ग. सरकार से आदेश प्राप्त करने के लिए एकजुट हो कर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर उनके साथ शिक्षामंत्री उमेश पटेल से मिल कर प्रदेश के मुखिया मा. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से धौंराभांठा में उच्च शिक्षा हेतु शा.महाविद्यालय की मांग को जल्द-जल्द आदेशित किये जाने की अपील करने का निर्णय लिया गया। आयोजित क्षेत्रीय विकास मंच में उपस्थित जनों के द्वारा क्षेत्र में होने वाली परेशानीयो जैसे स्वास्थ्य,प्रदूषण, जलस्तर एवं अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक विनोद गुप्ता के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक आहूत किया। जिसमें सर्वप्रथम- मां सरस्वती जी एवं महापुरुष महात्मा गांधी जी की छात्रा चित्र पर माल्यार्पण अगरबत्ती दीपक जलाकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभ जनों का का फूल माला से स्वागत सतकार किया गया। तद उपरांत सभी का विचार विमर्श मुख्य बिंदुओं पर लिया गया। भोजन अवकाश 1.30 बजे से 2.30 बजे तक किया गया।कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था एस.पी. गुप्ता (से.नि. शिक्षक ) द्वारा किया गया था । कार्यक्रम को क्षेत्र से आये सभी लोगोंं ने समर्थन दिया एवं शांतिपूर्ण सफल समपन्न कराया।