आरोपी के ब्लैकमेलिंग से परेशान थी महिला, कोतवाली पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता
कोरबा फरार हुये आरोपी को एफआईआर के 12 घंटे के भीतर पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार
थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र की महिला के साथ उसके मित्र द्वारा कोल ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान युवक उसके अंतरंग फोटो लेकर उसे ब्लैकमेलिंग करने लगा । आरोपी के ब्लैकमेलिंग और लोकलाज के डर से महिला रेल्वे ट्रैक पर सुसाइड करने का प्रयास की जिसे पुलिसकर्मी बचाये और समझाये । तब दिनांक 27.03.2022 को पीड़ित महिला थाना कोतवाली में आरोपी पर कार्रवाई के लिये आवेदन दिया गया । संवेदनशील मामले में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपराध कायमी के 12 घंटे के भीतर कोरबा फरार हुये आरोपी की गिरफ्तारी के लिये स्टाफ कोरबा भेजा गया, स्टाफ द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़ित महिला बताई कि माह सितम्बर 2021 में ट्रेन में कोरबा के राजू राजपूत से जान परिचय हुआ था, इस दौरान राजू राजपूत को अच्छे परिवार का और सज्जन व्यक्ति समझकर मोबाइल नम्बर मांगने पर अपना मोबाईल नम्बर दी थी । दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर सामान्य बातचीत करते थे । दिनांक 18.02.2022 को राजू राजपुत फोन कर बोला कि रायगढ़ निजी काम से आया है, मिलकर वापस चला जावेगा । तब उससे मिलने संजय मैदान गई, थोड़ी देर संजय मैदान में बात करने के बाद राजू राजपूत बोलाकि बहुत धुप है, होटल चलते हैं, वहां बैठकर कोल ड्रिंक पियेंगे, उसके बाद तुम घर चले जाना और कोरबा निकल जाउंगा बोला । तब पास ही के एक होटल में गये । होटल के कमरे में बिठाने के बाद राजू राजपुत कोल ड्रिंक लेने के लिए चला गया, थोड़ी देर बात कोल ड्रिंक लेकर आया जिसका ढक्कन पहले से ही खुला हुआ था जिसे पीने के लिए दिया तथा दूसरा कोलड़िक खुद पीया । कोलड्रिंक पीने के कुछ समय बाद होश नहीं रहा, जब होश आया तो निवस्त्र थी, राजू राजपुत बलात संभोग किया था । उसके बाद फौरन घर आयी, लोक लाज के डर से पति और घरवानों को नहीं बताई । जिसके बाद से राजू राजपुत कई बार कॉल करता धमकाता और गाली गलौच करता था । उसका फोन नहीं उठाने पर दूसरे दूसरे नम्बर से फोन करता था । दिनांक 23.03.2022 को फिर राजू राजपुत का फोन आया जो दिनांक 24.03.2022 को मिलने के लिए बुलाया, जिसे मना की तो दोनों के फोटो को इंटरनेट में वायरल कर देगा और पति को भेज देगा कहकर दबाव बनाया । तब दिनांक 24.03.2022 को उससे मिलने के लिए संजय मैदान गई, वह संजय मैदान से फिर दूसरे होटल गया । जहां फिर इच्छा के विरूद्ध राजू राजपूत बलात संभोग किया । उसके हरकतों से जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी, तब आत्महत्या करने के लिये रेल्वे स्टेशन की ओर भागी और जहां प्लेट फार्म नम्बर -3 में पुलिसवालों ने आत्महत्या करने से रोका और समझाये । इस बीच महिला के पति का पति थाने में गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली पहुंचा था, महिला के पति को घटना की जानकारी देकर समझाये और महिला को सौंपा गया । दिनांक 27.03.2022 को महिला द्वारा घटना के संबंध में लिखित आवेदन आरोपी राजू राजपूत पर कार्रवाई के लिये दिया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर द्वारा स्टाफ को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये कोरबा रवाना किया गया । कोतवाली स्टाफ द्वारा कोरबा में कई जगह आरोपी की पतासाजी कर *आरोपी राजू राजपूत उर्फ विक्की पिता स्व. रघुराज राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी मेन रोड़ दर्री थाना दर्री जिला कोरबा* को कोरबा से हिरासत से लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे आज दिनांक 28.03.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी पतासाजी, गिरफ्तार में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आर.एस.तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।