लैलूंगा- छत्तीसगढ़ कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा के नई कार्यकारिणी हेतु पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें अध्यक्ष रसिकलाल सा , उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान, सचिव झसकेतन प्रधान, कोषाध्यक्ष महेश्वर प्रधान एवं सह सचिव विनय सा, युवा प्रतिनिधि शिव शंकर प्रधान, कर्मचारी प्रतिनिधि ऋषिकेश सदावर्ती चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को मुख्य अतिथि बृजेश गुप्ता संभागीय अध्यक्ष की उपस्थिति में ग्राम लमडांड़ के श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर में संपन्न कराया गया। कोलता समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के विकास व उत्थान हेतु निष्ठा पूर्वक कार्य करने का शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान समाज के अन्य पदाधिकारी गण एवं प्रबुद्ध जन प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा के नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया शपथ
Published On: May 24, 2023 2:20 pm