कॉरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफलता पूर्वक प्रसव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा का पहला मामला !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210513 171444
बच्चे को गोद मे लिए डॉ रंजना तिर्की बगल में स्टाफ नर्स कविता साहू

आज घरघोड़ा विकास खंड के ग्राम चारमार की गर्भवती महिला जो कॉरोना संक्रमित है को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । संक्रमित महिला को आइसुलेसन वार्ड में रखा गया जहाँ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.आर. पैंकरा की देखरेख में आइसुलेसन वार्ड में तैनात डॉ रंजना तिर्की , स्टाफ नर्स कविता साहू , ममता साहू , भावना अजगळे , ने पीपीई किट पहनकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया , प्रसव उपरांत जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ है ।

स्वस्थ विभाग प्रमुख डॉ एसआर पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संक्रमित महिला का पीपीई किट पहनने के बाद भी अन्य सावधानी बरतते हुए प्रसव कराया गया है महिला ने लगभग 3 किलो वजन के बच्चे को जन्म दिया है यह घरघोड़ा सीएससी का पहला मामला है जब किसी संक्रमित महिला का प्रसव कराया गया है और जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य होने से डॉक्टरों व स्टाफ नर्सो में खुशी का माहौल बना है ।

उक्त संक्रमित महिला को हॉस्पिटल लाने व प्रसव प्रकिया होने तक डॉ भानु प्रकाश कुर्रे की महती भूमिका निभाई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment