Advertisements
छुट्टे घूम रहे कॉरोना संक्रमित मरीज , स्थानीय प्रशासन की सुस्त रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश , कार्यवाही नही होने से हो सकता बड़ा धमाका ।।
जिस तरह से जिले में कॉरोना ने अपना तांडव मचाया है कॉरोना पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में लॉकडोवन लगाकर कोविड नियमों का के तहत जिसमे जांच से लेकर होम आइसुलेशन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए है और निर्देशों का पालन नही करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है
उसके बाद भी घरघोड़ा के स्थानीय प्रशासन सुस्त रवैये की वजह से कॉरोना संक्रमित मरीज छुट्टे घूम रहे है संक्रमित मरीजों को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा सीएससी में लगभग 250 कॉरोना संक्रमित मरीज है जिसमे घरघोड़ा नगर में सबसे अधिक संख्या में संक्रमित मरीज है । नगर के 15 वार्ड में कोई भी वार्ड कॉरोना की मार से अछूता नही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा नगर के संक्रमित मरीज खुले आम घूमते देखे जा रहे है जिस पर लगाम लगाने स्थानीय प्रशासन संक्रमित मरीज के घूमने पर कोई कार्यवाही करती नही दिख रही है । जिसका नतीजा आज घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आज तक के एक दिन में मिले कुल कॉरोना संक्रमित मरीजों में एकतरफ इजाफा हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दिनाँक 27-00-2021 को एंटीजन रेपिड जाँच में 56 व्यक्ति कॉरोना संक्रमित पाये गए है । जिसमे 49 घरघोड़ा से अन्य 7 तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों की जाँच में संक्रमित पाये गए है ।