डेस्क खबर खुलेआम ओंकारेश्वर दास
तमनार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनियामूरा दीपा चौक से कुछ ही दूरी पर खेलो नदी पल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति कैलाश तैरती हुई मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है घटना आज दोपहर लगभग 4.30 बजे हुकराडीपा चौक से आगे केलो नदी पुल के नीचे (थाना तमनार )बहते हुए आया है पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अज्ञात शव पंचनामा कर लिया है शव शिनाख्त के साथ आगे कार्यवाही में जुट गई है ।