किलकिला मंदिर मे किसान मोर्चा के तत्वाधान मे ग्राम चौपाल लगाया गया और कांग्रेस के विफलताओं के बारे में चर्चा की गई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – आज किलकिला मंदिर मे किसान मोर्चा के तत्वाधान मे ग्राम चौपाल लगाया जिसमे आसपास के किसान उपास्थित रहे जिसमे किसानो को किस चतुराई से लुटा जा रहा है उसके बारे मे प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया की सरकार गोबर खरीदी के नाम पर झूठी वाहवाही लूट रही है जबकी गोबर खरीदी बंद है गोठान मे कुछ नही है सभी कोंग्रेसी कार्यरताओ को समिति बनाकर पैसे का बंदरबांट किया जा रहा हैसुरेंद्र बेसरा जी ने अपने उदबोधन मे लोगो को आवास के बारे मे बताया की इन्होने केंद्र के द्वारा आम जनता को दी जा रही योजनाओं से वँचित रखने का कसम खाया हुआ है न आवास देंगे न रोजगार देंगे न बुजुर्गो को पेंशन देंगे आज तक अपना एक भी वादा पुरा नहीं करने वाली कोंग्रेस सरकार लोगो को बर्गला कर सत्ता मे वापसी के दीवास्वप्न देक रही है जबकि आम जनता मे सरकार के प्रति बहुत ज्यादा नाराजगी है जबकि गरीब किसानो को मोदी सरकार सभी सुविधायें दे रही हैडॉ बी एल भगत जी ने कहा की आज मितानिनो को आंगनबाड़ी सभी कर्मचारियों को प्रेरको को बुजुर्गो को युवाओं को झूठे वादे करके केंद्र की १४वे १५वे वित्त के पैसे का दुरूपयोग करके केंद्र की योजनाओं भी अपनी झूठी वाहवाही लेने का असफल प्रयास कर रही है राज्य की जनता इस बार चुनाव मे इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता के बिच जाने पर सब नजर आ रहा हैकिसान मोर्चा जिलाध्यछ मुनेश्वर सिंह केशर जी ने कहा की आज गोठान मे गोबर २ रुप्या किलो मे लेकर जबकि ले नहीं रहे पत्तों को सडाकर या अन्य तरीके से कोंग्रेस कार्यकर्ता या कही समिति के सदस्य उसमे मिट्टी मिलाकर १०रुप्या किलो मे खाद लेने को किसानो को बाध्य कर रहे हैँ जो किसानो के साथ अन्याय है धान का पैसा भी केंद्र सरकार दे रही है पिछला बोनस देंगे कहकर जनता को ठगा और अभी जो बोनस देंगे बोले उसको भी तीन किस्त देकर चौथे मे कटौती करके दे रहे हैँ ये सरासर धोखा है ये सरकार सभी वर्गो का सम्मान नहीं रख पा रही है किसानो के साथ सबसे बड़ा धोखा कोंग्रेस सरकार कर रही है जनता को आने वाले चुनाव मे अपने विवेक का आंकलन करके वोट देना होगा नहीं तो ये छत्तीशगढ़ को फ्री और लालच देकर बर्बाद कर देगी चौपाल मे मंडल उपाध्यक्ष जयप्रताप सिंह राजपूत pm आवास प्रभारी यशपाल बंजारा पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यछ नरेश चौहान मंत्री सुरेंद्र मरावी लिंगराज यादव वरिष्ठ कार्यकर्ता शक्ति केन्द्र प्रभरि सरजीत सिदार जगदीश यादव भगवान दास हब्बुचंद हरावती चौहान चम्पा चौहान रीता चौहान मालती महंत लक्ष्मी यादव जमुना राधिका मीना लकड़ा अर्चना और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे सभी ने इस लबरा सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ ली !

अजीत गुप्ता संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment