आज मरवाही लोहारी पुल के आगे बाबा गोदाम के बगल से न्यू जेके टायर वर्कशॉप का उद्घाटन कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने किया , साथ में गर्मी में आम जन मानस को पीने के लिए ठंडे पानी के लिए पियाऊ का भी शुभारंभ किया ।
प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कि कहा कि वर्कशॉप के मालिक द्वारिका चंदेल ने बताया कि जेके वर्कशॉप में सभी प्रकार के गाड़ियों के टायर एवं टयुब उपलब्ध है और गाड़ियों कि मरम्मत एलाइमेंट भी आधुनिक मशीनों से होगा । कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने बताया कि इस वर्कशॉप खुलने से मरवाही से जुड़े आस पास ग्रामों को फायदा मिलेगा ।