हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व एनटीपीसी द्वारा निर्मित सड़कों का होगा लोकापर्ण समारोह ….
नगर पंचायत घरघोड़ा में निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा , 14 वे वित्त के तहत 57 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन व एनटीपीसी के माध्यम से निर्मित सड़क का लोकार्पण स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया जी के हाथों सम्पन्न होगा ।
नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने इस सम्बंध में बताया कि नगर पंचायत परिसर में स्वर्गीय हुकुम चंद अग्रवाल की स्मृति में श्रीमती शांति देवी अग्रवाल जी द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा सुबह 8 बजे की जावेगी साथ ही सुबह 10 बजे माननीय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया जी के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत घरघोड़ा में 14 वे वित्त के तहत स्वीकृत 57 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन व एनटीपीसी तलाइपल्ली के माध्य्म से जय स्तम्भ चौक से शनि मन्दिर तक तथा कारगिल चौक से छाल रोड़ बाईपास चौराहा तक निर्मित सड़क का लोकार्पण किया जावेगा व सांध्य 6 बजे सुंदर कांड का भी आयोजन किया जावेगा ।
अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करते हुये आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।