घरघोड़ा में मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माणाधीन भवन एक आंधी में गिर गया। मजबूत कांक्रीट के कॉलम और बीम भी आंधी के सामने नहीं टिक पाए। फिलहाल इस मामले में रायगढ़ कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी से जांच कराने का आदेश दिया है।आपको बता दे की घरघोड़ा में उद्यानिकी विभाग द्वारा मुनगा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। कई महीनों से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। हाल ही में एक ओर की पूरी दीवार ढह गई जिसका कारण आंधी को बताया गया। सूत्रों के मुताबिक काम बेहद घटिया क्वालिटी का था।वही उद्यानिकी विभाग ने करीब 1.90 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से भवन निर्माण के लिए 87 लाख रुपए स्वीकृत हैं। गुणवत्ता खराब होने के कारण आंधी में दीवार ढह गई। कलेक्टर भीमसिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से जांच कराने की बात कही है।
करोडो की लागत से बन रही बिल्डिंग ढह गई ताश के पत्तो की तरह …. कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Published On: May 24, 2022 2:13 pm