कमेटी बनाने के नाम से ही जनता से छल कर रही कांग्रेस सरकार – राकेश पटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

IMG 20220323 WA0034

जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश की कांग्रेस सरकार आई है तब से  भोले भाले छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में कटिनाइया भी आने शुरू हो गए है , जिसप्रकार से छत्तीसगढ़ वासियों को घोषणा पत्र में किए झूठे वादे और गंगा जल की जूठी कसमें खाकर भूपेश की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लोगो के साथ छल किया है चाहे वह किसान वर्ग हो या युवा वर्ग चाहे वह कर्जमाफी हो या बेरोजगारी भत्ता और सबसे महत्वपूर्ण बात शराबबंदी ,और नियमतीकरण कांग्रेस की इस गुंडागर्दी राज से न तो किसान खुश है और न ही कर्मचारी वर्ग ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

कांग्रेस सरकार सिर्फ कमेटी बनाती है- इसके अलावा कोई काम इस सरकार ने नहीं किया।


पुलिस परिवारों की मांग पर कमेटी


ST – SC कर्मचारियों की मांग पर कमेटी


नियमितीकरण के लिए कमेटी


शराबबंदी के अध्ययन के लिये कमेटी


निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के जनता इन सब चीजों को देख रहा है चाहे वह किसान की खाद की समस्या हो या युवा पीढ़ी की समस्या  निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी किसानो के साथ ,युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिला के चल रही है और सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ रही है और लड़ते रहेगी और निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता 2023 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।



R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment