एसडीओपी ने ओड़िसा बॉर्डर बसंतपुर जमुना पर बने चेक पोस्ट बेरियर का किया निरीक्षण … दिए निर्देश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEjvBA0W43mU4CteaJ1Q5gxCaP5fuW JF7Lrn Ovim62Z2YQvHUIiF1hgpXu4t79X MXySQSeQiK0kcvUs0Z6gM OSGmIJFwxkl ARC7Iya xcOa94KJaDOukkSObsuZrvOotfRJ3XbOn gPlgBvlOSga9sdHBsdzQmIyX1Mb9kjbXfntH 5hVj4oQL9Eg=w400 h300

अवैध धान की आवक रोकने बेरियर पर चौबीसों घंटे निगरानी के निर्देश

बज्रदास महंत लैलूंगा से

लैलूंगा । ओड़िसा झारखंड प्रांत से छत्तीसगढ़ के रास्ते होने वाले अवैध तस्करी व अवैध धान परिवहन को रोकने बार्डर एरिया पर चेक पोस्ट बेरियर लगा कर पुलिस 24 घंटे निगरानी के दिशा निर्देश वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त हुये हैं इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देशानुसार एसडीओपी दीपक मिश्रा लैलूंगा विकासखण्ड के अंतिम ग्राम बसन्तपुर जमुना ओड़िसा बार्डर पर बने चेक पोस्ट बेरियर पहुँच कर जायजा लिया गया सुरक्षा एवं जांच व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया ओड़िसा से आने वाले वाहनों को जांच करने को कहा गया है बेरियर की चौबिसों घंटे निगरानी हो सकें आपको बता दे कि ओड़िसा से सटे ग्राम होने से यहां अवैध धान ओड़िसा से लाकर डम्प कर छत्तीसगढ़ में खपाया जाता है  साथ ही इस क्षेत्र में गांजा की भी तस्करी की जाती है वही आगामी कुछ दिनों से होने वाले धान खरीदी को लेकर एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किय गया है कि धान कोचियें अभी से दिगर प्रांत के धान अपने क्षेत्र में संग्रहण करने में लग जाते हैं,ऐसे में प्रभारीगण गांव में मुनादी करावें कि ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही के साथ परिवहन में लगे वाहन जप्त किया जावेगा सीमावर्ती क्षेत्र पर बने चेक पोस्ट,बेरियर की सुरक्षा के मद्देनजर  24 घंटे निगरानी के लिये पुलिस बल लगाया गया है।

इसी क्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने थाना प्रभारी एवं चेक पोस्ट में लगे जवानों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पुलिस जवानों को दिगर प्रांत से आने वाले दुपहिया वाहन सहित सभी वाहनों की बारीकी से जांच का निर्देश दिया गया । उन्होंने कर्मचारियों को किसी भी समय बेरियर को खाली नहीं छोड़ने की हिदायत दिया गया है।थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय को क्षेत्र में पेट्रोलिंग के माध्यम से मादक पदार्थों एवं अवैध धान पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । 

 लैलूंगा विकासखण्ड के हाडीपानी किलकिला एवं जमुना बसन्तपुर चेकपोस्टों पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहकर गुजरने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों की तलाशी लेने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देने निर्देशित किया गया है । साथ ही अवैध धान के संग्रहण पर रोक लगाने सूचना तंत्र मजबूत किये जाने का निर्देश दिया गया है।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment