---Advertisement---

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में मिल रही लगातार कामयाबी , अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही ….लैलूंगा क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220818 182832

चोरी किये सोने के जेवरात को पिघला कर बेचने के था जुगत में था आरोपी, आया लैलूंगा पुलिस के हाथ

आरोपी अपने पांच साथियों के साथ मिलकर ‍किया था चोरी, लैलूंगा पुलिस पूर्व में बाल अपचारियों को भेजा गया है किशोर बोर्ड न्यायालय

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना  के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस द्वारा चोरी की वारदात के फरार आरोपी मुनमुन भगत निवासी हाईस्कूलपारा लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी द्वारा पिघलाकर रखा हुआ 11 ग्राम सोना की जप्ती किया गया है । पुलिस आरोपी मुनमुन भगत के साथी विधि के साथ संघर्षरत बालकों को पूर्व में बाल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है । आरोपी पूर्व में भी कई चोरियों में शामिल रहा है।

दिनांक 21.06.2022 को चोरी के संबंध में रिपोर्टकर्ता रोहित कुमार पैंकरा पिता श्री बलराम पैंकरा उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम भेलवाटोली थाना लैलूंगा में  चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था रिपोर्टकर्ता बताया कि ग्राम पंचायत पाकरगांव में पंचायत सचिव है तथा लैलूंगा वार्ड क्रमांक 04 इमलीपारा में मकान बनाकर परिवार सहित रहता है । दिनांक 20/06/2022 को रात करीब 08/00 बजे परिवार सहित परिवारिक मीटिंग के लिए ससुराल ग्राम गमेकेला गया था रात्रि करीब 02/15 बजे वापस घर आये तो देखे, घर का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था दरवाजा आधा खुला हुआ था । घर के अंदर अलमारी में रखे सोना, चांदी, साउण्ड वुफर,मोबाईल चार्जर, नगदी रकम 40,000 रूपये कुल जुमला रकम 77,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर लैलूंगा पुलिस माल मुल्जिम के पतासाजी दौरान दिनांक 04.07.2022 को संदेही अपचारी बालक को हिरासत  में लिया गया, काफी पूछताछ बाद संदेही कबूल कर बताया कि मुनमुन भगत हाईस्कूलपारा लैलूंगा व 4 अन्य लड़कों के साथ मिलकर दिनांक 20/06/2022 की रात चोरी करने इमलीपारा के मकान में घुसे थे । मकान के अलमारी को रॉड से तोड़कर एक काले रंग का बैग जिसमें सोना-चांदी था उसे और नकदी रकम को चोरी किये थे, बटवारा में 10,000 रूपये मिला था जिसमें 8 हजार रूपये खर्च हो गया है । अपचारी बालक से 2 हजार रूपये नकद की जप्ती कर नकबजनी के आरोप में किशोर न्यायालय पेश किया गया । अन्य फरार आरोपी पतासाजी दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 13.08.2022 को एक और विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया जिसने बटवारे में मिला 10,000 रूपये खर्च कर देना बताया और चोरी में मिले सोने-चांदी के जेवरातों को मुनमुन और एक लड़के द्वारा अपने पास रखना बताया, विधि के साथ संघर्षरत  बालक को बाल किशोर न्यायालय पेश किया गया ।

थाना प्रभारी लैलूंगा के निर्देशन पर पुलिस की एक टीम मुखबिर लगाकर फरार आरोपियों की पर निगाह रखे हुई थी कि दिनांक 17.08.2022 को आरोपी मुनमुन भगत को लैलूंगा में घूमते हुए स्टाफ हिरासत में लिया गया । आरोपी मुनमुन भगत अपने हिस्से के सोने के जेवर को पिघलाकर घर में रखना स्वीकार किया । आरोपी के पास से पिघला हुआ 11 ग्राम सोना कीमती ₹55,000 व सोना गलाने का कटोरीनुमा कच्चा लोहे का औजार जप्त कर आरोपी मुनमुन भगत पिता मोहर साय भगत उम्र 23 वर्ष निवासी हाईस्कूल पारा लैलूंगा थाना लैलूंगा* को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी व माल बरामदगी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक भूखला राम, सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक जॉन टोप्पो, राजू तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment