घरघोड़ा के समाज सेवी व युवा व्यवसायि बनवारी लाल गोविंद अग्रवाल के द्वारा घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड क्र 12, 13, 14 के लोगो को अपने ऑफिस के सामने लोगो को टीका लगवाया जा रहा है । साथ ही आने जाने राहगीरों को भी लगवाने की अपील कर रहे है , गोविंद अग्रवाल की टीकाकरण अपील पर सफलता मिल रही हैं ।
महाअभियान को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ राजस्व विभाग , नगर पंचायत , स्काउट गाइड , शिक्षा विभाग , मितानिन , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अन्य शामिल है