एसईसीएल क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात त्रिपुरा रायफल के 16 जवान कॅरोना संक्रमित ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjEa0h9 IlmK IllTRT4WqqOmI2WBpiprccyUzi8c00iVuodj2yRyq6FG01yb9K3oHJStsiVnHZdRT9KirpdMbkufSeUlKpItLWHA dpHybZqhugMh1vCzz9pY50aQxhwEwvztNd7M8RAXqyel88Qtn ZICZRVbfcGFkyjGqlhR7rxhbs4U2gxYsS9ckQ=w400 h300

रिषभ तिवारी की रिपोर्ट

धरमजयगढ़ :- जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकङों के बीच छाल एस के एसईसीएल क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात त्रिपुरा राइफल के 120 जवानों में से 16 जवान कोविड संक्रमित पाए गए हैं। प्रबंधन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बटालियन के जवानों की टीम जैसे ही यहां पहुँची उसी समय सभी के टेस्ट कराए गए थे। अब उनमें से 16 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट आने से पहले सार्वजनिक स्थानों पर जवानों की मौजूदगी के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। प्रबंधन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि खदान में उपयोग होने वाले मैगजीन भंडारण व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा रायफल के 120 जवानों की टीम आई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब त्रिपुरा रायफल के जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि 16 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। बताया गया कि धरम खदान के पास इन जवानों के ठहरने के लिए कैम्प बनाया गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद छाल क्षेत्र के लोग कोविड संक्रमण से सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment