एनटीपीसी का नाम खराब करने में लगे तलाइपाली खनन परियोजना की कुर्सी में बैठे उच्च अधिकारी ..
सर्व आदिवासी समाज की ब्लाक अध्यक्ष सुलोचना राठिया ने कंपनी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों पर मनमानी रवैये से नाराज होते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के रायगढ़ जिले में 5 वी अनुसूची क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में आदिवासी महिलाओं की अनदेखी करते हुए समाज की महिलाओं के सम्मान पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया गया है साथ क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बातों पर कंपनी के अधिकारीयो द्वारा दोहरी नीति अपनाने के कारण क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है । सर्व आदिवासी समाज ने अध्यक्ष ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि 10 दिवस के भीतर आदिवासी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए व साथ ही 8 मार्च अंतरष्ट्रीय महिला दिवस को कंपनी प्रबंधन द्वारा सिर्फ कंपनी के महिला कर्मचारियों व कुछ विशेष लोगो का सम्मान करके क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं को नीचा दिखाने का षड्यंत्र किया गया है , जिससे क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं ने अपने को अपमानित महसूस किया है । जिसके लिए समाज की महिलाओं ने कंपनी प्रबंधन से सार्वजनिक तौर से खेद व्यक्त करने का अनुरोध किया गया है । उक्त दोनों बातें कंपनी प्रबंधन नही मानने की स्थिति में सर्व आदिवासी समाज द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।