एनटीपीसी तलाइपल्ली की 3 महीने से खदान बंद पडी – युवाओं को रोजगार के लाले पड़े‌ , करोड़ों का नुकसान के बाद भी अधिकारी मस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEjqoGBa4fZYRyudX2jMVdsdAgQ4tIba X CkJbpUo30sUKKAuEaylxFtH4k5OscAVBs5tmnqxHNz x2hwLL9NBC7DXIpfV3YvWl0QZvvR23KaarEKmJczFpX 6VdgzN JC3Dlak7Q C1JOGUbwf aukk GSfe0Lcg1K6C0 nfncwZWt zOad ixGeNoWQ=w400 h309

प्राप्त जानकारी अनुसार एनटीपीसी तलाइपल्ली परियोजना में दिसंबर से मार्च तक लगभग 3 महीने से खनन का कार्य पूरी तरह से ठप्प है , ग्रामीणों के कथनानुसार परियोजना में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों के सुस्त रवैया अपनाने की वजह से परियोजना को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचा है , खनन नही होने से छत्तीसगढ़ शासन को  करोडो का राजस्व हानि उठाना पड़ रहा है बताये अनुसार एनटीपीसी तलाइपल्ली द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों का सिर्फ शोषण किया जा रहा है प्रभावित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों को खनन कार्य बंद बता कर लोगो को काम से बाहर निकाल दिया गया है जिसके कारण लोगो की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जल जंगल जमीन से वंचित किसानों को एनटीपीसी ने भरोसा दिलाया की उनके जीवन यापन के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी परंतु एनटीपीसी ने उन्हें बीच मझधार पर अकेले छोड़ दिया और लोगो को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर छोड़ दिया है जबकि करोना कॉल के समय लोगों का जिना मुश्किल हो गया है प्रभावित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है लेकिन महारत्न कम्पनी की खदान बंद होने के कारण क्षेत्र के लोग रोजगार विहिन होने के कारण रोजी रोटी से जुझना पड़ रहा है।

AVvXsEiHFq4rOeZtkHaiQmbhnA4Z2L0asEV4c5LA hcb8szDX1swilgG0o3yBLPYdJFVJvh cu5K52GN 2zXyZETLWVQgqlTyJZF9HwjxFRnhHWYukFq3KZlu62d6m31ZcBebSqbztg8NEDhFfPKzGWbAIxHqsAdflFUWiiFWdjS9wK B6 xnjawcw9wZoS1dQ=w400 h315




R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment