एनटीपीसी तलईपल्ली ने मनाई अपनी कोयला उत्पादन की दूसरी सालगिरह

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEi9Cl7xLZd r1t6g9 MvSYYMCyOvR6fGFFRKqdl1 raWxHhNaTh7wly7z2 lJUpW6IMBABGf6T2KOSLFPV7uipZ3PckcJA1puo LVbhFitteZza4cjKNWSMcfJ0yJJ2Bq0HlNOmtSR8oK3wBFsx4QuAu5zXxHSQowYvPLY h4h7kUUtKj6Cb56ikMEOfQ=w400 h266

एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना मे घरघोड़ा स्थित कार्यालय में कोयला उत्पादन की दूसरी वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री सूर्य कान्त राय ने ध्वजा रोहण एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को और यादगार बनाने के लिए उपस्थित विभागध्यक्षों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि ने केक भी काटा ।

कार्यक्रम की शुरूआत में श्री सूर्य कान्त राय व्यापार इकाई प्रमुख ने एनटीपीसी तलईपल्ली की गृह-पत्रिका  मिलाप के प्रथम संस्करण का विमोचन किया ।

AVvXsEjbcNrZ5XBEXGxnUozdB2CRpzkt0YE bkRDffzZr3peAO3pYZm5qGrP0nKlvC45w07LnN2tPRuTwGDuW7LIaIgpR9nbcUROd2o35FU3wRbKWAChRmUNFIw2mThgtahlSM iNwSPD1tbslkyCwlwp5nLAV768LOJX0s4hzmvJFMZ6IZWjfSvHHySag7y g=w400 h266


श्री राय ने सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों से आहवान किया कि कार्य निष्पादन के समय हमें सुरक्षा मानको के अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी एवं आने वाले दिनों में प्रभावित ग्रामों का और उनमें रहने वाले सभी परिवारों के विकास के लिए हम मिलकर काम करते रहेंगे तथा इस परियोजना से कोयला खनन कर के देश के उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगें ।

AVvXsEjtZzDmfrr9hX9o6decChGF2MK2N1orh3G eDkyAyCt5Q 8Wm g6 GesvPoNHUF NaAJ5VkIlP539OZtFWjve qYQKMNeDwls4A3X3i8Xm7KLWCWmFiyTFjXJdsgtVCplaBEXb8YG4D3p7OXRSJ 4A G7m QH7VZyHt6zeEmHnd8pBwvWum JEDWFYTHg=w400 h266

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राय ने सभी विभागाध्यक्षो कर्मचारियों परियोजना से जुड़ी एजेंसियों के मानद सदस्यों सविदा बंधुओ उपस्थित लोंगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि कोयला भारत के साथ-साथ उर्जा उत्पादन का मुख्य आधार है । सभी के सहयोग से तलईपल्ली परियोजना में कोयला उत्कर्षण का कार्य 16 नवंबर 2019 को साउथ पिट् से सफलतापूर्वक प्रारंभ हुआ था ।

कार्यक्रम कें अंत में एनटीपीसी तलईपल्ली में आयोजित राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा दिवस व सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले कर्मियों कें उत्कृष्ठ योगदान हेतु मानवीयता पुरस्कार दिया गया तथा नवागतुंक कार्यपालक प्रशिक्षुओ के मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को मेंटर सम्मान से पुरस्कृत किया गया । तत्पश्चात परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किया ।


Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment