लैलूंगा – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर बैरागी के मार्गदर्शन में विगत दिनों पूर्व एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें लैलूंगा से तेजस बंजारे को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं जोश का संचार हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात तेजस बंजारे ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी एवं अव्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल पूर्ण करने की मांग की। साथ ही एनएसयूआई में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्र-छात्राओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध होकर एनएसयूआई संगठन के सदस्यता अभियान में जोर दिया और सैकड़ों सदस्यों को जोड़कर छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं एनएसयूआई संगठन के सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिनमें अजय बंजारे प्रकाश शर्मा रोहन विश्वास हितेश गुप्ता दया बंजारे सरिता पैकरा, शीतला साहू, नमिता खुशी, अंकित प्रधान, मसहर अली, यश जयसवाल, हर्ष शाह प्रेम बंजारे ,रेहान हुसैन रौनक सिदार ,बंटी यादव, सूरज बेहरा कान्हा यादव, अमृत भुईहर, अजय चौहान ,राज श्रीवास, महेंद्र चित्रसेन सहित अन्य छात्र सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।
Advertisements
एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष तेजस बंजारे के नेतृत्व में सदस्यता अभियान जोरों पर
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment