एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव आज कलेक्टर व सीईओ को ज्ञापन सौंपेंगे

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgsuJqjbkkTU3dH1FTeZPZwenqkJ3Lc6VVJ6Yzo BSah8sY6EJPE6dyFyk1QEiTpMcCrH29zYKE vnT pHpGP 82eG5pGysiW0Tw5Phm7ucDrZGaWqAATm12ot4ELnMfnXlIa eTTNnCVbt3XtGiZ0ZkHnCfFxKcJsXd9i3PSTMrrr2SHZeqU51NhIMpA=w640 h288

चंद्र शेखर जायसवाल


रायगढ़ / छग पंचायत सचिव संघ द्वारा आज 7 मार्च सोमवार को प्रदेश के सभी | 28 जिला मुख्यालयों में जिला | अध्यक्षों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वादा निभाओ रैली निकालकर कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय पंचायत मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को माननीय मुख्य सचिव महोदय छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय अपर मुख्य सचिव महोदय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम ज्ञापन सौंपेंगे । वही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विधानसभा में सकारात्मक पहल कर हमारी मांग संस्करण को बजट में शामिल नहीं करते हैं तो 9 मार्च बुधवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के समस्त 10568 पंचायत सचिवों द्वारा विधानसभा का घेराव किये जाने की बात कही । पंचायत सचिव ने बताया कि 1 सूत्री मांग परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण का ज्ञापन देकर जब तक हमारी शासकीयकरण की मांग पूरा नहीं किये जायेंगे तब तक छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिव भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है । विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रांत में विगत 26 वर्षों से 10568 पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं । ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं , संगठन द्वारा अपनी लंबित मांग शासकीय करण के संबंध मैं दिनांक 26 दिसंबर 2020 से 23 जनवरी 2021 तक कुल 26 दिन शासन का ध्यानाकर्षण करने हेतु गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन किया था 7 पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव के आश्वासन पश्चात दिनांक 23 जनवरी 2021 को हड़ताल स्थगित कर दिनांक 24 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री के समक्ष पंचायत प्रदेश सचिव संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री द्वारा माह दिसंबर 2021 में शासकीय करण का सौगात देने का वादा किया गया था किंतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा वादा किए गए समय के 2 माह बीत जाने के बाद भी हमें शासकीय करण के संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया ।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment