पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एएसपी संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत तमनार थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में आज दिनांक 23 फरवरी को देव कुमार राठिया व अन्य कर्मचारी के सहयोग से धारा 151/107.116 (3) जाफौ के तहत कुल 6 प्रकरण में 6 व्यक्ति, (1 शिवानंद राठिया पिता विश्वास राठिया उम्र 23 साल, 2. सेतकुमार राठिया पिता विश्वास राठिया उम्र 25 साल. 3. गुरूचरण राठिया पिता दुबराज राठिया उम्र 25 साल सा. लमदरहा, 4. विदेशी कुम्हार पिता गजाधर कुम्हार उम्र 26 वर्ष सा. बासनपाली, 5. राजेश सिदार पिता घसिया राम सिदार उम्र 24 वर्ष सलिहाभाठा, 6. संदीप चौहान पिता दासस्थी चौहान उम्र 19 वर्ष सा. बासनपाली थाना तमनार जिला रायगढ़) धारा 109. जाफौ के तहत 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति तथा 02 स्थाई वारंटी (श्रीमति करमी बाई अगरिया व निमित अगरिया) को तामिल तथा आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (1)(क) 01 प्रकरण की कार्यवाही की गई है। थाना तमनार के गिरफ्तारी कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
एएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत तमनार पुलिस की कार्यवाही
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment