एएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत तमनार पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 02 23 19 30 05 65 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एएसपी संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत तमनार थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में आज दिनांक 23 फरवरी को देव कुमार राठिया व अन्य कर्मचारी के सहयोग से धारा 151/107.116 (3) जाफौ के तहत कुल 6 प्रकरण में 6 व्यक्ति, (1 शिवानंद राठिया पिता विश्वास राठिया उम्र 23 साल, 2. सेतकुमार राठिया पिता विश्वास राठिया उम्र 25 साल. 3. गुरूचरण राठिया पिता दुबराज राठिया उम्र 25 साल सा. लमदरहा, 4. विदेशी कुम्हार पिता गजाधर कुम्हार उम्र 26 वर्ष सा. बासनपाली, 5. राजेश सिदार पिता घसिया राम सिदार उम्र 24 वर्ष सलिहाभाठा, 6. संदीप चौहान पिता दासस्थी चौहान उम्र 19 वर्ष सा. बासनपाली थाना तमनार जिला रायगढ़) धारा 109. जाफौ के तहत 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति तथा 02 स्थाई वारंटी (श्रीमति करमी बाई अगरिया व निमित अगरिया) को तामिल तथा आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (1)(क) 01 प्रकरण की कार्यवाही की गई है। थाना तमनार के गिरफ्तारी कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment