वनांचल क्षेत्र ग्राम जसरा के उप सरपंच सहित कई पंचों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे एसडीएम न्यायालय…!!
जसरा के गरीब हितग्राहियों को 2 माह से नहीं मिला हैं राशन….!! सहित बड़ी संख्या में एसडीएम से ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत
जिला के लैलूंगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जसरा के गरीब ग्रामीणों को सितंबर और अक्टूबर 2 माह का नहीं मिला है राशन
राशन वितरण के समय सरपंच-सचिव नहीं रहते उपस्थित…ग्रामीणों ने आज तक ग्रामसभा ना होने का भी लगाया आरोप…!!
ग्राम जसरा के बाद केराबहर में भी इस महीना में चावल दिया गया परन्तु शक्कर, चना, नमक कॉर्ड धारियों को नहीं मिलने की जानकारी आ रही है सामने….