उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिन्दू संगठनों व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बंद शत प्रतिशत सफल रहा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG20220702090028

शांतिपूर्ण लोगो ने स्वाफूर्त दुकाने बंद किया , सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाकचौबंद ब्यवस्था रही

Screenshot 2022 07 02 12 11 17 76 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

उदयपुर में हुऐ हत्याकांड के विरोध में हिंदू सामाजिक संगठनों  व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यपारियो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर बंद का आह्वान किया था जिसमे नगर की सभी दुकाने स्वाफूर्त बंद किया व कट्टरपंथी आतंकवादियों को फांसी दिलाने की मांग किया है हत्याकांड को लेकर नगर बंद का आह्वान सर्व हिंदू समाज व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में नगर बंद का समर्थन में नगर के सभी समाज के व्यक्तियों द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट किया ।

Screenshot 2022 07 02 12 11 27 31 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


सुबह से ही हिंदू समाज व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लोगो ने सभी से निवेदन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही गई जिसमें लोगो ने स्वता ही अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रकट किया । उदयपुर के कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कुछ कट्टरपंथियों द्वारा की गई है जिस पर सर्व हिंदू समाज के व्यक्तियों द्वारा हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा सुनाते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया गया इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में वीएचपी नेता , चेम्बर ऑफ कॉमर्स , अन्य हिन्दू संगठन ने नगर में बंद में सहयोग के लिए नगरवासियों को धन्यवाद दिया है

बंद को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना प्रभारी के द्वारा नगर में जगह-जगह चौक चौराहे पर पुलिस की चाकचौबंद ब्यवस्था की थी नगर में शांतिपूर्वक ढंग से अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन किया है साथ ही सभी धर्मो के सामाजिक संगठनों ने घटना की घोर निंदा की है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment