घरघोड़ा से 14 किमी दूर नवापारा टेंडा के निवासी प्रतिदिन धूल के गुब्बारे से 2 , 4 होते है ग्रामीणों का आरोप है की सड़क निर्माण के नाम पर सड़क में लगी डामर को ठेकेदार द्वारा उखाड़ फेंका गया है जिसके कारण धूल उड़ रहा है धूल के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है लोगो का चलना मुश्किल हो गया है लोगो मे सांस और चर्म रोगों की शिकायत आ रही है । ठेकेदार के सुस्त रवैये को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामवासियों ने 27 – 3 -22 तक काम नही होने की दशा में घरघोड़ा एसडीएम को 28 – 3 – 22 को चक्का जाम करने का ज्ञापन सौंपा है।