आम रास्ते पर दीवार लगाकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने से नाराज लोगों ने अनिल केड़िया के विरूद्ध कलेक्टर व पुलिस को नामजद शिकायत किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 03 29 18 48 38 41 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

थाना चक्रधर नगर क्षेंत्र के बोईरदादर मालिडीपा फुलवारी मोहल्ले मोहल्ला वार्ड क्रमांक 48 के आम रास्ते पर अनिल केड़िया द्वारा दीवार लगाकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने से नाराज मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर व पुलिस को बताया कि विगत 15 वर्षों से इस मोहल्ले के लोग इसी रास्ते से आ और जा रहे हैं, लेकिन अनिल केड़िया द्वारा इस आम रास्ते पर दीवार लगाकर रास्ते को बंद कर दिया जा रहा है आम रास्ता बंद होने से हर आने जाने वाले व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उसके द्वारा नजूल जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, मोहल्ले वाले आम रास्ते को बंद करने से मना करने पर उसके द्वारा झगड़ने को तैयार रहता है। मोहल्ले वासियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी आम रास्ते को नहीं खोला जा रहा है, वही कलेक्टर और पुलिस को
मोहल्ले वासी दीवार हटाकर रास्ता पुनः सुचारू कराने की मांग की है, और चेतावनी दी है कि यदि रास्ते को चालू नहीं किया गया तो आंदोलन करने की बात कही है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment