विकास खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल से घरघोड़ा में हुई नई शुरुआत
घरघोड़ा- लंबे समय बाद घरघोड़ा में आज शासकीय शाला में एडमिशन के लिए निकाली जा रही लॉटरी को लेकर उत्साह का माहौल दिखा, सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए कांसेप्ट के साथ शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में निःशुल्क शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं इसी कड़ी में घरघोड़ा के आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली गयी। सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर आकर्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 200 से ज्यादा निजी अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों ने सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन किया था!!आज लॉटरी के जरिये 162 बच्चों को प्रवेश दिया गया साथ ही आरक्षित 221 सीटों पर भी प्रवेश किया गया । इस तरह आज 383 बच्चों को प्रवेश दिया , साथ ही सरकारी स्कूलों की घटती लोकप्रियता के बीच शासन की महत्वाकांक्षी योजना आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने एक नई ऊर्जा का संचार किया है ।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारा लक्ष्य – के पी पटेल …
घरघोड़ा बीईओ श्री के पी पटेल ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल से शिक्षा विभाग एक अभिनव पहल कर रहा है , जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के मार्गदर्शन में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना हमारा लक्ष्य है!! हमारे यहाँ प्रवेश के लिए आवेदनों की लंबी कतार थी शासन के निर्देशानुसार आज प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है!!निश्चित तौर पर शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना मील का पत्थर साबित होगी ।