जशपुर –जिले के ग्राम दुलदुला में संचालित शासकीय आत्मानंद विद्यालय के क्लास रूम में पानी ही पानी भर गया जिससे छात्र-छात्राओं को बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, बच्चों के जूता मोजा भींग गया। जिसके कारण बच्चों को स्कूल छुट्टी के समय से पूर्व ही छोड़ना पड़ा। स्कूल के क्लास रूम में पानी भरने को लेकर बच्चों के अभिभावक से बात चीत किया गया तो उन्होंने कहा कि क्लास रूम में जो पानी भरा है उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है जोकि लेबल देखे बिना ही बिल्डिंग को बना दिया, यहां तक कि स्कूल के प्रांगण में भी जो काम हुआ है वो भी गुणवत्ता विहिन है जो टाइल्स बिछाया गया है वो भी धंस रहा है,पूर्व में भी पूरे क्लास रूम में इसी तरह पानी ही पानी भर गया था जिसके कारण बच्चों के जूता मोजा भींग गया था, बार बार यह स्थिति निर्मित हो रही है, यदि किसी प्राइवेट स्कूल की यह स्थिति रहती तो राज्य सरकार व जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते परंतु अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन आत्मानंद स्कूल के क्लास रूम में भरे हुए पानी के कारण बच्चों को होने वाली परेशानी को लेकर क्या कार्यवाही करती है।
आत्मानंद विद्यालय में भरा बारिश का पानी ,विद्यालय में पानी भरने से ठप हो गई बच्चों की पढ़ाई
Published On: September 22, 2023 5:48 pm