अवैध शराब की तस्करी करते अमलीडीह के युवक को गिरफ्तार के रिमांड पर भेज , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210607 WA0012

क्षेत्र में बढ़ते शराब खोरी के देखते हुए लगाम लगाने के लिए घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के निर्देश में दिनाँक 7/6/21 को पेट्रोलिंग पुलिस को ग्राम पंचायत अमलीडीह के सुनील कुमार पंडा द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर एएसआई – चंदन सिंह नेताम ने अपनी टीम के साथ सुनील कुमार पंडा को पकड़ने गए और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

R.O. No. 13098/21

आरोपी सुनील के खिलाफ अप. न. 153/21 धारा 34 (2) 59 ( क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी सुनील कुमार पंडा मुरलीधर पंडा 40 वर्ष निवासी अंलीडीह थाना घरघोडा से 20 लिटर महुआ शराब कीमती 2000/ रु जब्त किया गया, आरोपी सुनील कुमार पंडा पर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment