अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग ने की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छाल: – वनमण्डल धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र छाल में आज सुबह एडू बेरियर के पास जांच के दौरान एक पिकप वाहन जोकि लैलूंगा से लकड़ी लोड कर डभरा को जा रही पिकप वाहन को रोक ड्यूटी पर तैनात वन कर्मी (जितेन्द्र पाठक) द्वारा पिकप वाहन में लोड लकड़ी के बने चौखट खिड़की आदि समान परिवाहन हेतु उचित दस्तावेज पेश करने को चालक व वाहन में बैठे लोगों से कहा गया जो कि वाहन में लोड लकड़ी से सम्बंधित कोई दस्तावेज पेश न करने को लेकर वन कर्मी द्वारा घटना की जनकारी रेंज के रेंजर को फोन से सूचना दी गई जहाँ रेंजर के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा आगे जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।

IMG 20221202 WA0120

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment