अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर किया जब्त , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG20220710182944

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुरकुट नदी घाट से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था जिसे कारगील चौक घरघोड़ा के पास रामअवतार राठिया पिता श्रीराम राठिया कंचपनुर द्वारा एक लाल रंग के महिन्द्रा टेक्टर बिना नंबर गाड़ी  ट्राली के जिसमें करीबन 3 घन मीटर रेत भरा में अवैध रेत खनिज परिवहन करते पकड़ा गया । उक्त महिन्द्रा ट्राली में लोड रेत को जप्त करते हुए थाना लाया गया है। जप्त रेत खनिज विभाग से संबंधित होने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु मय इस्तगासा जप्ती पत्रक के आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी जाती है।कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस , आर नंदू पैंकरा , आर उधो पटेल , आर पुरषोत्तम सिदार शामिल रहे ।


R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment