अवैध गांजा की बिक्री के फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230416 WA0287
     रायगढ़। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में कल रात लैलूंगा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर चवंरपुर से सिहारधार की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम सिहारधार के रोहित सिदार पिता घनश्याम सिदार (उम्र 20 साल) को 01 किलो गांजा कीमत करीब 12,000 रूपये के साथ पकड़ा गया है । थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर ने चवंरपुर -सिहारधार जंगल रास्ते में एक युवक द्वारा अवैध बिक्री के लिये गांजा रखे होने की सूचना दिया गया था । नशीली मादक पदार्थ गांजा की अफरा-तफरी हो जाने की संभावना पर तत्काल पुलिस टीम जाकर रेड कार्यवाही किया गया । मुखबिर सूचना पुख्ता पायी गई आरोपी रोहित सिदार के कब्जे में रखे एक प्लास्टिक बोरी को तलाशी पर  बोरी के अंदर 01 पैकेट में लिपटा हुआ करीब 01 किलो गांजा रखा मिला । आरोपी रोहित सिदार पर थाना लैलूंगा में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जयशरण चंद्रा, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, राजू तिग्गा शामिल थे ।
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment