अमित सिंह के नेतृत्व में डीजल चोरी गैंग का पर्दाफाश , आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया .. घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही !!!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjdOkxPA5AYYRpvvElzOGVt3Q1t7CQQjKVNcBBkSvD53K3KXbXoehbWnkO4zS1MwtSyrGrfQOM 5RUwHNjSA2PwLK6OVHziRM6EUzdCNJaxTO5lkbGl8P8senfBR3hDSUd AvuvlllMS5 MBeCsYTiK3qOqMHxx4DolQfUEvMRZvgyWNsuWT01Jx2IEfg=w400 h300

थाना क्षेत्र में रोड पर खडी वाहनो से डिजल चोरी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ के दिशा निर्देशन पर रात्रि खडी वाहनों से डिजल चोरी करने वाले गिरोह की धर पकड हेतु निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्य में दिनांक 24.11.2021 को रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग पर तैनात उप निरीक्षण एडमोन खेस, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक खगेश्वर नेताम, पुरूषोत्तम सिदार के रात्रि गस्त रोड पेट्रोलिंग के दौरान घरघोडा लैलुंगा मार्ग पर स्थित औराईमुडा चौक पेट्रोल पंप खडी वाहनों के पास पीकप क्रमांक CG 13UF 1847 एवं कुछ लोग खडे वाहनों के अगल बगल मडराते दिखे जो पुलिस को देखकर पीकप वाहन के चालक एवं अन्य व्यक्ति पीकप वाहन को लेकर औराईमुडा बनाई की ओर भागते दिखे जिनके पीछा करने पर बनाई स्कूल पारा के पास पीकप वाहन को चालक एवं अन्य लोग खडे कर भाग गये एवं घेराबंदी के दौरान जनक राम चौहान निवासी बजरमुडा थाना तमनार पकडा गया जिसे पुछताछ करने पर अपने साथी बरूण सिदार निवासी चितवाही एवं मयंक यादव निवासी लाबडांड थाना तमनार क्षेत्र के खडे वाहनों से डिजल चोरी करने आना एवं वाहनों से डिजल चोरी करने पुलिस को देखकर भागना एवं पीकप को चेक करने पर 10 नग प्लास्टिक जरिकेन एवं 01 नग जरिकेन में करीब 60 लीटर डिजल भरी हुई कीमती 6000 रूपये एवं डिजल चोरी करने में उपयोग करने वाले प्लास्टिक पाइप एवं औजार एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन को आरोपी जनक चौहान निवासी बजरमुडा  से मौके पर जप्त कर फरार आरोपी एवं संम्पती मालिक की पता तलाश में लिया गया एवं आरोपी जनक राम को दिनांक 24.11.21 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह उप निरीक्षक एडमोन खेस, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक खगेश्वर नेताम, पुरूषोत्तम सिदार का मुख्य भूमिका रही ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment