Advertisements
बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या , ग्राम झाँकादरहा की घटना !!
घरघोड़ा के ग्राम झाँकादरहा निवासी स्व संजय यादव पिता भाकुलाल 32 वर्ष अपनी पत्नी वृन्दावती यादव जिसके साथ 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था जिनका ढाई साल का बेटा है मृतक की माँ पत्नि और बेटा घरघोड़ा के नेगी पारा में अलग मकान में रहते थे ।
प्रार्थिया वृन्दावती यादव पति स्व संजय यादव 29 वर्ष साकिन झाँकादरहा थाना घरघोड़ा ने कल 24-5-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका पति उसकी सास को नेगीपारा में अलग मकान बना के रहते है । पति संजय शराब पीकर 2-3 दिन से इन लोगो के साथ मारपीट कर रहा था । 23 – 5 – 21 को भी शराब पीकर मारपीट कर 4 बजे पुस्तैनी गांव झाँकादरहा पहुँचा और 5 बजे अपने भाई जन्मेजय यादव पिता भाकुलाल उम्र 35 वर्ष को माँ बहन की गाली दे कर डंडे से मारपीट झगड़ा करते हुए बाड़ी की तरफ चले गए वहाँ मारपीट हुआ और मृतक संजय के हाथ मे रखे डंडे को आरोपी जन्मेजय ने लूट कर संजय को 3-4 डंडा मारा और वहाँ रखे पत्थर से माथा व नाक के बीच मारकर सांघातिक चोट पहुँचा कर हत्या कर भाग गया । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश एसडीओपी सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी पकड़ने के लिए गांव में घेरा बंदी बनाकर गाँव से 25 -5 -2021 को 24 घंटे के अंदर दबोचने में कामयाब हुए । थाना प्रभारी के नेतृत्व आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई जिसमें एएसआई जन्मजय वर्मा , आर. दीपक भगत , आर. नरेंद्र पैंकरा, आर.आशिक पन्ना, शामिल रहे