
घरघोड़ा:: मणिपुर ने हुई सेना के दस्ते में हमला में शहीद विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार के निधन पर अधिवक्ता संघ घरघोड़ा ने गहरा दुःख व्यक्त किया गया। अधिवक्ता सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित किये। आज के शोकसभा में विनोद पटेल उपाध्यक्ष , विद्याशंकर बोहिदार सचिव, फणींद्र पंडा कोषाध्यक्ष, कैलाश गुप्ता ,सुनील सिंह ठाकुर ,मनोज चौधरी,कमल चौधरी, चूड़ा मणि बेहरा रथराम कर्ष सत्यजीत शर्मा सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।











