अधिवक्ता संघ घरघोड़ा ने आंदोलन में शिरकत किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjZ 1XNlLrcbY7vrekCx830dYnXWHrgEKmVPJTzaC8b2e1ZtKEEWKGxBFAMEo6AR56kxJkSDG4SKTdIqof7eHpxS4B4kBH9uy7sFMYPrtDrSZXJUZPaOL6VlzXHvS urek7BWWwEn 6Czy i8v1OKmbkKGfzLqqgUj6sG8lhLbq5CGI9BupATvBzSA3 A=w400 h225

राजस्व कार्यालयों का बहिष्कार जारी रहेगा

घरघोड़ा

 जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन में घरघोड़ा के अधिवक्ता गण अध्यक्ष शंखदेव मिश्रा ने नेतृत्व में रायगढ़ में शिरकत किए , अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के सुनील सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला रायगढ़ के अधिवक्ता साथियो के साथ राजस्व कार्यालय में हुए भ्र्ष्टाचार के लिए दुर्व्यवहार से शुरू हुआ आंदोलन आज पूरे राज्य में भ्र्ष्टाचार हटाओ और अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू सहित 10 मांगो के लिए रैली में शामिल हुए है। आगामी रणनीति में अधिवक्ता संघ अपने क्षेत्र के विधायक और सांसदों को मांगपत्र सौपेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आगामी सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू नही करेंगे तो पूरे छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

प्रेदश व्यापी रैली में घरघोड़ा संघ के शंखदेव मिश्रा अध्यक्ष, विनोद पटेल उपाध्यक्ष,अशोक पटनायक, गंगाधर लहरे,सुनील सिंह ठाकुर, फडीन्द्र पण्डा, तपन डनसेना, मुकेश साव,अनिल बेहरा, मंजरी मिश्रा, प्रेम चौहान, चूड़ामणि बेहरा,महेंद्र हलवाई,विद्याधर दर्शन,रथ राम कर्ष, मनोज साहू, पंकज शर्मा, जयराज पैकरा,चरण चौहान  मुख्यतः शामिल हुए।

घरघोड़ा क्षेत्र के घरघोड़ा तमनार,लैलूंगा के राजस्व कार्यालयो में कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment