कल दिनांक 25 अगस्त को अग्रोहा धाम से अग्रवाल समाज की कुल देवी महालक्ष्मी जी का रथ पूरे भारत से भ्रमण करतें हुए घरघॊड़ऻ की पावन धरा पर पहुंचा जहां अग्रवाल समाज के लोगों ने मिल कर रथ का स्वागत गाजे बाजे के साथ फटाखे फोड़कर किया और अग्र समाज के लोगो द्वारा महालक्ष्मी जी की आरती किया । पवन मित्तल अजय कंसल पूनम मित्तल बंटी अग्रवाल कैलाश मित्तल संतॊष अग्रवऻल प्रदीप अग्रवाल राजू तायल राजेश अग्रवाल दीपक मित्तल उमेश मित्तल राजू अग्रवाल बनवारी अग्रवाल विजय मित्तल बजरंग तायल लवकेश मित्तल शुभम बंसल राहुल तायल सशी अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल समाज के लोगों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया।
अग्रोहा धाम से निकली कुल देवी महालक्ष्मी का रथ घरघॊड़ऻ पहुँचने पर भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना किया
Published On: August 26, 2022 6:36 pm