अग्रोहा धाम से निकली कुल देवी महालक्ष्मी का रथ घरघॊड़ऻ पहुँचने पर भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220826 WA0048

कल दिनांक 25 अगस्त को अग्रोहा धाम से अग्रवाल समाज की कुल देवी महालक्ष्मी जी का रथ पूरे भारत से भ्रमण करतें हुए घरघॊड़ऻ की पावन धरा पर पहुंचा जहां अग्रवाल समाज के लोगों ने मिल कर रथ का स्वागत गाजे बाजे के साथ फटाखे फोड़कर किया और अग्र समाज के लोगो द्वारा महालक्ष्मी जी की आरती किया । पवन मित्तल अजय कंसल पूनम मित्तल बंटी अग्रवाल कैलाश मित्तल संतॊष अग्रवऻल प्रदीप अग्रवाल राजू तायल राजेश अग्रवाल दीपक मित्तल उमेश मित्तल राजू अग्रवाल बनवारी अग्रवाल विजय मित्तल बजरंग तायल लवकेश मित्तल शुभम बंसल राहुल तायल सशी अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल समाज के लोगों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment