फोटो से सुर्खियां बटोरने में माहिर महारत्न कंपनी एनटीपीसी तलाइपल्ली
गरीब पिछड़े महिलाओं के उत्थान में बहुत पीछे एनटीपीसी तलाइपल्ली
महिलाओं के उत्थान के लिए पूरा विश्व एक हो रहा है और भारत वर्ष में महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में लिए छोटे छोटे समूह बनाकर घरेलू उत्पाद तैयार कराके बाजार उपलब्ध करा रही है अनेकों योजनाए बनाकर सहयोग कर रही है जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो कर अपने परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से संचालित कर सके ।
महारत्न कम्पनी एनटीपीसी तिलाइपाली महिलाओं का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे है प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं के बताए अनुसार एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा बड़े बड़े आश्वासन दिया गया था कि महिलाओं को समुहों के माध्यम से सहयोग किया जाएगा , महिलाओं को एकत्र करके फोटो खिंचवाने के बाद अखबारों में खबरों के माध्यम से सुर्खियां बटोरने का काम किया गया है , गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए एनटीपीसी द्वारा सिर्फ अखबारों में दिखावे मात्र का काम किया गया है प्रभावित क्षेत्रों की महिला समुहों का आरोप है कि एनटीपीसी ने उनके साथ छल किया है सहयोग का भरोसा दिलाकर गधे के सिर से सिंग की तरह गायब हो गए है, आने वाले समय मे बहुत जल्द ही क्षेत्र की महिलाओ के द्वारा संगठनों बनाकर एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।