थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दांदरी में जला हुआ शव मिलने की सूचना पर आज दिनांक 26 मई 22 को एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी तमनार जी.पी. बंजारे द्वारा डॉक्टर की टीम ले जाकर मौके पर शव शिनाख्तगी, पंचनामा, पोस्ट मार्टम कराया गया । मृतिका की शिनाख्तगी ग्राम दांदरी की आशा उरांव पति रामू उरांव उम्र 32 वर्ष के रूप में हुआ । मृतिका का पति, गांव के सरपंच व कुछ लोग दबी जुबान से गांव छोटेलाल उरांव व उसकी पत्नी आसमति उरांव मिलकर आशा उरांव की हत्या कर शव को जलाना कह रहे थे जिस पर एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम को दोनों संदेशों की पतासाजी कर हिरासत में लेने का निर्देश दिए, पुलिस टीम द्वारा दोनों की पतासाजी किया गया । छोटेलाल उरांव गिरफ्तारी के भय से जंगल भाग गया था जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लायी, आरोपी की पत्नी को महिला स्टाफ द्वारा हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । पूछताछ पर दोनों दोनों पति-पत्नी बताएं कि छोटेलाल उरांव से आशा उरांव के अनैतिक संबंधों के कारण दिनांक घटना 22.05.2022 की रात आशा से झगड़ा मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर दफन कर दिए थे और पकड़े जाने के डर से वापस दिनांक 25.05.2022 को घर से फावड़ा और स्टोव से डीजल निकालकर शव को जलाना बताये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व स्टोव की जब्ती किया गया है ।
घटना के संबंध में कल दिनांक 25 मई 2022 के रात्रि थाना प्रभारी तमनार को ग्राम पंचायत आमाघाट के सरपंच प्रेम सागर राठिया द्वारा सूचना दिया गया और थाने में मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया गया कि दांदरी मोहल्ले में रहने वाले रामू उरांव की पत्नी आशा उरांव अपने 3 बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल उरांव के साथ पिछले लगभग 8-9 माह से रह रही थी । छोटेलाल उरांव विवाहित है उसकी पत्नी आसमति के दो बच्चे हैं, आशा भी उनके साथ रहती थी । आशा उरांव अपने पूर्व पति रामू से फोन पर बातें करती थी बिना बताए घर से चली जाती थी । दिनांक 22 मई की रात में लगभग 2:00 बजे आशा उरांव को छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति समझा-बुझाकर चंद्रपुर से गांव दांदरी लाए थे जिसे रात में छोटेलाल और उसकी पत्नी समझा रहे थे , उनका झगड़ा विवाद हुआ था । गांव के कुछ लोग छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति को घर के पीछे नाला तरफ देखे थे और दिनांक 25/05/2022 को भी दोनों पति पत्नी नाला गढ्ढा तरफ गड्ढा खोदकर शव को आग जलाकर बस्ती तरफ लौटकर आते देखे हैं ।
हिरासत में लिये गये छोटेलाल उरांव (32 साल) और उसकी पत्नी आसमति (25 साल) बताये कि चंन्द्रपुर से आशा उरांव को घर वापस लाने के बाद आशा को समझाये तो उदंडता से बातें कर रही थी जिसे दोंनों पति पत्नी लात, घुसा से मारपीट किये जिससे आशा उरांव बेहोश हो गई थी जिसका गला दबाकर हत्या कर दिए और घर के एक टावेल से लपेट कर घर के पीछे कुछ दूर ले जाकर एक गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबा दिए । आशा को ले जाते गांव के कुछ लोग देखे थे जिसके बाद से गांव में चर्चा थी कि आशा लापता है । दिनांक 25 मई को पकड़े जाने के डर से घर से फावड़ा और स्टोव से डीजल निकालकर नाला गढ्ढा तरफ गड्ढा खोदकर शव को पास रखे सूखी लकड़ियों से जलाकर बस्ती तरफ लौट आए गांव के कुछ लोग शव जलाते हुए देखें और जाकर गांव के सरपंच को बता दिए । दोनों आरोपियों को हत्या और अपराध छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है जिन्हें कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जीपी बंजारे तथा हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।